NEWSPR डेस्क। बिहार में 24 सीटों पर हुए विदान परिषद चुनाव के नतीजे आ गए। हालांकि जीत की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई। बता दें कि पिछले बार चुनाव में राजद ने एक सीट हासिल की थी। वहीं इस बार राजद की झोली में पांच सीटें आई है।
इस मामले को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि यह एनडीए गठबंधन को खुश होने वाली बात नहीं है। हम 1 सीट से 5 सीट लेकर आए। इतना ही नहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लोकसभा क्षेत्र में भी राजद ने परचम लहराया। पटना में भी राजद ने परचम लहराया है तो यह तय मानिए कि राजद को जनाधार मिला और राजद एक सीट से पांच सीट पर पहुंच गई है।