NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में जैसे जैसे लॉकडाउन खुल रहा है, अपराधी भी अनलॉक हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र हो या राजधानी का पौश इलाका, हर जगह अपराधियों की धमक देखने को मिल रही है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। यहां भी अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इस बार अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कुरिअर सेंटर को अपना निशाना बनाया है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरियर सेंटर में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी सेंटर में दाखिल हुए और वहां काम कर रहे 3 लोगों को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर किचन में बंद कर दिया और फिर वहां से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गये। घटना आलमगंज थाना इलाके के संदलपुर के आदिवासी कॉलोनी की है।
पटना में दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। ऐसे में पुलिस तंत्र पर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं। लोगों की माने तो अब अपराधियों के बीच पुलिस का इकबाल खत्म होते जा रहे हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…