NewsPRLive– राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला परसा बाजार के सामने आया है। यहां पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर परसाबज़ार थाना क्षेत्र के टीवीएस शोरूम में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है।दो की संख्या में पैदल आये थे अपराधी।हथियार के बल पर लूट कर चले गये 70 हज़ार रुपये।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।