पटना में दो पक्ष में मारपीट; पथराव में एक शख्स की मौत, कई लोग घायल…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – पटना में दो पक्ष में हुए विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। पथराव में एक शख्स की मौत हो गई है। जब कि इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। दो पक्ष में मारपीट के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना पटना के मनेर थाना इलाके की है।

जहां ब्रह्मचारी गांव में बिछावन सुखाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोस के दो पक्ष आपस में भिड़े और जमकर मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। रोड़ेबाजी के दौरान सिर पर ईंट लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई।

मौत के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि शेरपुर पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मचारी पोखरापर निवासी व पड़ोसी भोला राय और प्रेमधर राय के परिवार के बीच तीन दिन पूर्व बिछावन धोने के बाद दीवार पर सुखाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद लगातार दोनों परिवारों के बीच तीन दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के साथ ही गाली गलौज होते हुए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

जिसके बाद जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट व रोड़बाजी की घटना हुई। रोडबाजी के दौरान घंटों पूरा गांव क्षेत्र में तब्दील रहा, लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाते देखे। रोड़ेबाजी में प्रेमधर राय के पुत्र नंद कुमार राय 35 वर्षीय के सिर पर ईट लग गई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हालत गंभीर देख परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले जाने लगे। इस दौरान नंद कुमार राय की रास्ते में ही मौत हो गई। वही रोड़ेबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

जिसे इलाज के लिए निजी किलनिक में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। इधर नन्द कुमार की मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची मनेर थाने के पुलिस ने

मृतक का डेड बॉडी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया है। मनेर थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। मारपीट और पथराव के पीछे मामूली विवाद की बात सामने आ रही है। दोनों पड़ोसी ही है।

उन्होंने आगे बताया कि वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सभी घायलों को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।इस घटना विरोध में आक्रोशित मृतक के परिजनों ने किया
ब्रह्मचारी गांव के पास NH-30 को जाम कर दिया है। इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

Share This Article