राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बेलगाम अपराधियों ने पटना के मनेर में पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया.
इस जानलेवा हमला में पंप मालिक के पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दे कि मनेर थाना इलाके के दरबेशपुर गांव स्थित पंप के मालिक जगजीवन सिंह का पुत्र पंप पर बैठा हुआ था. इस बीच अपराधियों ने उसे बुलाकर सड़क तरफ ले गए. औऱ जब तक पंप मालिक का पुत्र कुछ समझ पाता तबतक उनलोगों ने चाकू से गर्दन पर वार कर दिया.
हालांकि बचाव के कारण गर्दन के साथ हाथ पर ज्यादा चोट लगी. हो हल्ला सुन पंप के कर्मचारी दौड़ कर पहुँचे तबतक हमलावर भाग निकले. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बिहटा से सुमित की रिपोर्ट…