पटना में प्लास्टिक का त्रिपाल लगाकर चल रहा लॉटरी का धंधा, फल फूल रहा लॉटरी और गेसिंग के अवैध कारोबार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक तरफ सुबे का पुलिस शराबबंदी को प्रभावित करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर अवैध कारोबार करने वाले लोग लगातार सक्रिय हो गए है। जहां एक तरफ गेसिंग के धंधे में कई घरों को बर्बाद किया था। जिसके बाद सरकार ने करा एक्शन लेते हुए लॉटरी और गेसिंग के धंधे को बिहार में पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया था।

वही चोरी-छिपे लगातार इस काले धंधे को करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के कदमकुआँ थाना क्षेत्र के जहाजी कोठी का बताया जा रहा है। जहाँ धंधेबाज प्लास्टिक का त्रिपाल लगाकर बिना किसी डर के आराम से लॉटरी का धंधा चला रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह चोरी-छिपे और बिना डर के गेसिंग का धंधा धड़ल्ले से चलता नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से इस लॉटरी और गेसिंग के अवैध कारोबार को चला रहे हैं।

जिसके सुध लेने वाला और न कोई रोकने वाला है और कई घर फिर से तबाह होने के कगार पर आ पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार नौशाद नाम के व्यक्ति द्वारा इस गोरखधंधे को खुलेआम बिना डर के इस धंधे को चला रहा है। अब देखना यह होगा कि खबर चलने बाद पुलिस क्या कारवाई करती है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article