NEWSPR डेस्क। पटना में शनिवार को बज्जिका बचाओ आंदोलन का संवाददाता सम्मेलन को सम्पन्न किया गया। यह सम्मेलन बज्जिकान्चल की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत को उसकी पहचान दिलाने, भारत की जनगणना में उपयोग एवं बज्जिका को राज्य सरकार द्वारा पहचान दिलाने के उद्देश्य से चल रहे मुहीम को लेकर किया गया था।
बज्जिका बचाओ आंदोलन का संवाददाता सम्मेलन आज पटना में स्थित बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के कार्यालय सभागार में सम्पन्न हो गया। जिसके बाद बातचीत में बज्जिका की पुरातत्व विशेषज्ञ विद्या चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उस राष्ट्र की भाषा और संस्कृति से होती है।