पटना में बीडीओ को लगा दिया एक्सापयर्ड इंजेक्शन, डीएम के निर्देश पर क्लीनिक में छापेमारी, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवा जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में डीएम के निर्देश पर पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में डॉ एसके बनर्जी के क्लीनिक परिसर की दवा दुकान में छापेमारी की गई। एएसडीएम सदर के नेतृत्व में 3 सदस्यों की एक टीम बनाई गई। टीम ने एक्सपायरी दवा और इंजेक्शन की बिक्री एवं उपयोग करनेवाले दवा दुकानों पर छापा मारा। छापेमारी के क्रम में काफी संख्या में एक्सपायरी दवा एवं इंजेक्शन की जब्ती की गई है। देर रात तक औषधि विभाग की तीन सदस्यीय टीम कार्रवाई में लगी थी। मेडिकल हाल के मालिक मौके पर नहीं मिले। तीन स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया। परिसर स्थित क्लीनिक को भी सील कर दिया गया।

दरअसल दिघवारा के बीडीओ गॉल ब्लाडर में स्टोन का इलाज डॉ बनर्जी से करा रहे थे। सोमवार को डॉक्टर द्वारा सबसे पहले पेट में इंफेक्शन दूर करने लिये इंजेक्शन लिखा गया। उन्होंने कैंपस में स्थित मेडिकल दुकान से वो इंजेक्शन लिया और कंपाउंडर से लगवा लिया। कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब वे वापस क्लिनिक पहुंचे तो पता चला की उन्हे एक्पायरी इंजेक्शन लगा दिया गया है। बीडीओ ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम बनाया गया, जिसने छापेमारी की।

Share This Article