NEWSPR डेस्क। पटना में अपराधी कितना बेखौफ हैं, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां अपराधियों ने बीच सड़क पर एक शख्स को गोली मार दी। वारदात पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र की है। यहां परसा बाजार स्टेशन के पास बदमाशों ने बीच सड़क पर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार (53) के रूप में की गई है, जो न्यू एतवारपुर का रहने वाला है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पटना में बेकाबू हुए अपराधी, बीच सड़क पर एक व्यक्ति को गोली मारकर उतारा मौत का घाट
