NEWSPR डेस्क। पटना में आज यूनिसेफ की सहयोगी संस्था प्रथम ने पटना सदर प्रखंड के पुनाडीह पंचायत के पंचायत भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। जहां मुखिया- मनोज कुमार यादव, यूपी मुखिया सुधीर वार्ड कुमार यादव, नाथ यादव चौधरी, राजू कुमार, शंकर कुमार, पंच सदास्य – मनोज कुमार, आंगन बारी सेविका दीपा जी और जागृति सखी सहेली की किशोरी समूह ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरन प्रथम से सहायक निदेशक स्नेहा शिरगांवकर और ब्लॉक समन्वयक आशीष कुमार रहे। स्नेहा शिरगांवकर बच्चन ने किशोरों की संस्य और उनके अधिकारों के बारे में किशोरों को बताया। उन्हे अपनी आवाज खुद बनने के लिए प्रोतसाहित किया। इसके साथ ही किशोरी समूह ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड मुखिया के सामने पेश की और अपने समय पर चर्चा की और उनके समाधान की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि समाज में अस्पताल तो है पर दावा और इलाज की सुविधा नहीं है। समाज में बाल विवाह के न रोकने पर भी निराशा दिखाई। इसके साथ ही समाज में दहेज प्रथा, लड़की- लड़कों में भेद भाव जैसी बातों पर रोष जताया। वहीं कहा कि प्रखंड में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की केंद्र तो है पर सुविधा नहीं है, गांव में घर घर नल तो है पर पानी की सुविधा नहीं है। इन समस्याओं को लेकर बात कही।
वहीं इन सभी समस्याओं और उनके समाधान बच्चे से सुन कर मुखिया ने बच्चों को आश्वासन दिया कि उनकी सारी समस्या को उन लोगों ने नोट कर लिया है और इसका हल जल्द से जल्द निकल कर किशोरियों के लिए एक जगह में होगा।