पटना में शराब कारोबारियों के ठिकाने पर चला बुलडोजर, कई झोपड़ियों को किया गया धवस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के पटना से है। जहां शराब माफिया के घर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बता दें कि सोमवार को ही यह अभियान फुलवारी शरीफ में चलाया गया। पुलिस ने कारोबारियों के करीब एक दर्जन अड्डों पर ये अभियान चलाया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी बल के साथ गोविंदपुर मुसहरी में पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंचे। जिसके बाद शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने शराब माफियाओं के दर्जन भर से अधिक झोपड़ियों को बुलडोजर से ढाह दिया। यहां के लोगों का कहना है कि यहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का कारोबार चलता है।

शराब माफिया बड़े पैमाने पर महुआ, गुड़, यूरिया खाद सहित कई नशीली पदार्थों को डालकर शराब का निर्माण करते हैं। वहीं बिहार में शराब के आदान-प्रदान को रोकने के लिए पुलिस हमेशा मेहनत करती रहती। पर कारोबारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनकी ओर से शराब तस्करी जारी रहता है।

Share This Article