NEWSPR डेस्क। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना स्थित ललिता रीजेंसी के पास बाइक सवार अपराधियों ने सरसों तेल के कारोबारी सुशील सिंघौलिया के भाई नटवर अग्रवाक को गोली मार दी। गोली उनके पेट और सीने में मारी गई है। यही नहीं गोली मारने के बाद उनका बैग भी लेकर अपराधी फरार हो गए। उजले रंग की अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार की रात को इस वारदात को अंजाम दिया है।
गोली लगने के बाद 55 साल के नटवर को मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिंघौलिया व उनका परिवार ललिता रीजेंसी के फ्लैट नंबर 31 में रहते हैं। उनका एग्जीबिशन रोड में एसके इंटरप्राइजेज के नाम से सरसों के तेल का कारोबार है। नटवर, भाई का कारोबार देखते हैं। सूचना मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थानेदार निहार भूषण मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
उन्होंने बताया कि बैग में नगद नहीं था बल्कि लंच बॉक्स और कुछ कागजात थे। नटवर को अपार्टमेंट में छोड़ने के लिए कार से चालक और उनका पटना सिटी में रहने वाला स्टाफ अनिल पटेल एग्जीबिशन रोड से रवाना हुए। पटेल स्टेशन के पास उतर गए और चालक नटवर को लेकर ललिता रिजेंसी के लिए रवाना हुआ। अपार्टमेंट के पास नटवर उतरे और पैदल जाने लगे।
इसी बीच उन्हें गोली मारी गई और बैग लेकर अपराधी फरार हो गए। उधर, पटेल स्टेशन की ओर से पटना सिटी के लिए रवाना हुए। इसी बीच बहादुरपुर गुमटी के पास अपाचे बाइक से अपराधियों ने हथियार के बल पर पर उनका बैग लूट लिया। पटेल ने इसकी सूचना मालिक को दी। उसके बाद पुलिस ने पटेल को बुलाया और उससे पूछताछ करने में जुटी है।