पटना में हथियार बनाने का चल रहा था कारोबार, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना STF टीम की बड़ी कार्रवाई : पटना में हथियार तस्कर कितना सक्रिय हैं, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में मिनी गन फैक्ट्री का कारोबार चल रहा था। हालांकि पटना एसटीएफ ने हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। उसका नतीजा ये है मिनी गन फैक्ट्री और भारी मात्रा में हथियार पकड़ा जा रहा है। हैरत की बात तब होती है जब ये कार्रवाई पटना में होती है। आज पटना में ही मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।

हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा : पटना एसटीएफ की टीम ने नदी थाना इलाके में छापेमारी की। वहां हथियार बनाने का फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। टीम को भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है। साथ ही हथियार बनानी की मशीन की बरामदगी की है। इस दौरान STF ने 7 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, लंबाई कटर मशीन, कई ड्रिलिंग मशीन, ग्रैंडर मशीन सहित हथियार बनाने का कई मशीन बरामद किया गया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article