पटना में 16 दिन पहले लापता हुई तीन साल की बच्ची बरामद, किरायेदार के बेटे पर लगा था 500 रुपए में बेचने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां बीते 22 जून को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरगंज से तीन साल की बच्ची की लापता होने की खबर से बवाल मच गया था। जिसके बाद पीरबहोर थाना की पुलिस ने छानबीन करते हुए 16 दिन बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस को बच्ची कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत लालजी टोला से मिली है। सूत्रों के मुताबिक बच्ची को कॉल गर्ल के यहां से बरामद किया गया है। बच्ची के परिजन ने आरोप लगाया था कि रेंटर ने बच्ची को 500 रुपए में बेच दिया था।

वहीं इस मामले को लेकर पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। बताया गया कि शिबू के साथ भीख मांगने वाली महिला, पोस्टल पार्क में किराये पर रहने वाली लड़कीको पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ किया था। बता दें कि 22 जून को बच्ची लापता हुई थी। जिसके बाद इस मामले में परिवार ने अपने ही किराएदार के बेटे शिबू पर गंभीर आरोप लगाया था। बच्ची के परिवार का आरोप था कि शिबू ने 500 रुपए में उनकी बेटी को बेच दिया है। बच्ची के पिता का नाम आतिफ आजाद है। पटना के गांधी मैदान में उद्योग भवन में ठीक पीछे इनका घर है। जो पीरबहोर थाना के इलाके में आता है। इस मामले को लेकर बहुत बवाल मचा था। परिजनों ने जमकर बवाल मचाते हुए आगजनी की थी वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। जिसके बाद आज उनको बड़ी सफलता हासिल हुई है।

Share This Article