NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां अब कोरोना के बाद डेंगू के केसेस बढ़ रहे हैं। बता दें कि बुधवार को शहर में डेंगू के 14 नये मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में डेंगू के 8 नए मरीज पाए गए। तो वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू के छह नये मरीज पाये गये।
बताया जा रहा कि पीएमसीएच में कुल 18 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी। जिनमें आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। हालांकि, पीएमसीएच का डेंगू वार्ड अब पूरी तरह से खाली हो गया है। 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसके बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में डेंगू के 20 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी।
जिनमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। 31 अगस्त तक मिले कुल 62 मरीजों में से 49 मरीज एक साल के बच्चे से लेकर 40 साल तक के हैं। बाकी 13 मरीजों में 41 से 62 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान में 62 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। सभी लोगों सो सावधान और सतर्क रहने की बात कही गई है।