पटना में 30 जुलाई को क्लाइमैटो रिफॉर्मर्स पुरस्कार का होगा आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे इच्छुक बच्चे कर सकते आवेदन, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में 30 जुलाई को चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में क्लाइमैटो रिफॉर्मर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन होने वाला है। इसके लिए 5 से 15 साल तक के बच्चे आवेदन दे सकते हैं। बता दें कि पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए मशहूर क्लाइमैटो रिफॉर्मर्स ने इस पुरस्कार आयोजन की घोषणा की है। ये इन बच्चों के लिए है, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य करने के साथ साथ समाज में जागरूकता फैलायी है। आवेदन के बाद इस अवार्ड को लेकर लोगों को फोन पर सूचना दी जाएगी।

जिसके बाद स्क्रीनींग कमेटी अंतिम निर्णय लेगी। 30 जुलाई को होने वाले इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पर्यावरण वन सुरक्षा मंत्री अश्विनी चौबे होंगे। इसके अलावा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और विशिष्ट अतिथि के तौर पर नीरज कुमार सिंह बबलू होंगे। वहीं सभी बच्चे इसके लिए 28 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं।

क्लाइमैटो रिफॉर्मर्स के संस्थापक प्रवीण कुमार ने बताया कि http://climatorereformers/org/eve22 य क्यूर कोड स्कैन के माध्यम से कर सकते। ये आवेदन 28 जुलाई शाम 7 बजे तक कर सकते। उन्होंने कहा कि क्लाइमैटो रिफॉर्मर्स ने अब तक एक लाख से ज्याद जलवायु सुधारकों को प्रशिक्षित किया है। इनका जन जागरूकता अभियान 50 लाख लोगों तक पहुंच चुका है।इसके अलावा गांवों, स्कूलों, पंचायतों, क़ॉलेजों और मदरसा सहित एक हजार से अधिक स्थानों पर जलवयु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहल की है। जिसे लेकर इस साल से ये अवार्ड शो शुरू किया गया है।

Share This Article