पटना में 38 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट पार्किंग, शहर वासियों को मिलेगा जाम से राहत, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में जाम के कारण लोग बेहद परेशान रहते। कम जगह होने के कारण पार्किंग नहीं कर पाते जिसके कारण सड़कों पर जाम लग जाता। इसी से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पार्किंग जॉन बनाया जा रहा। जिसके कारण पहले की तुलना में स्मार्ट पार्किंग टिकट शुल्क अधिक लगेगा। जैसे कि पहले फोर व्हीलर का पार्किंग शुल्क 25-30 रुपए था तो अब नई सुविधा में 40-50 रुपए लग सकता है।

बता दें कि सरकार ने फैसला लिया है कि पटना में 38 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा। जहां पर मोबाइल चार्जिंग, टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरा, ऑनलाइन बुकिंग गैस से कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी । इसी तरह टूर व्हीलर का पहले 10 रुपए था, जाे अब 20-25 रुपए हो सकता है। हालांकि अभी टिकट शुल्क फाइनल नहीं हुआ है। इस पर मंथन चल रहा।

जिन जगहों पर पार्किंग दिया जा रहा। उन्में विद्युत भवन के सामने बनेगा पार्किंग जोन। इसके अलावा बीएन कॉलोज, अशोक राजपथ, डाकबंगला चौराहा, मारुति शोरूम के पास, पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास, पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास, श्रीकृष्णापुरी पार्क के पास, ईको पार्क, गेट 2 और 3 के सामने, सहदेव महतो मार्ग, माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक, व्यवहार न्यायालय, हनुमान मंदिर के सामने, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, काली मंदिर के पास, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने।

इसके अलावा हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा, महावीर मंदिर के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रक स्टैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, राजेंद्रनगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक, एसबीआई, कंकड़बाग, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड, विकलांग भवन, कंकड़बाग, श्रीराम अस्पताल के पास, सुपर मार्केट के सामने, कंकड़बाग, कंकड़बाग रोड नंबर-2, बिजली ऑफिस के सामने, मीठापुर बस स्टैंड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंड रोड चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, ज्ञान गंगा, कदमकुआं, राज फर्नीचर के पास, कदमकुआं मार्केट, वैशाली गोलंबर से दिनकर गोलंबर तक, अंजुमन इस्लामिया पटना मार्केट, राजरंग दुकान के पास (बांकीपुर), संप हाउस, दिनकर गोलबंर के पास, शिव स्वीट्स, कदमकुआं रोड, अमित मेडिकल्स, कदमकुआं रोड के पास पार्किंग जोन बनाया जाएगा।

Share This Article