NEWSPR डेस्क। शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर STET अभ्यर्थियों ने पटना में आज जमकर बवाल मचाया। रिजल्ट में धांधली के आरोप में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इको पार्क के पास सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर यातायात व्यवस्था ठप पर गई। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव किया। शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की, पर अभ्यर्थी नहीं माने । इसपर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कईयों को चोटें आई है। इस दौरान पुलिस की टीम ने वहां से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उन्हे लाठी डंडे से पीटा। इस दौरान अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार भी दौड़े, लेकिन गिरने की वजह से वो जख्मी हो गये।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वे अपना अधिकार मांगने आये हैं। इसके लिये वो शिक्षा मंत्री से मिलना चाहते हैं। उनसे मिलकर वो अपनी बातों को रखेंगे और नियुक्ति की मांग करेंगे। बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने खुद कहा था कि सभी की नियुक्त होगी लेकिन अब ऐसा क्यों किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर हमलोग पटना की सड़कों पर उतरे हैं और आंदोलन कर रहे हैं।
एसटीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद महिला अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मिलने पहुंची। डिप्टी सीएम के आवास के बाहर एसटीईटी की महिला अभ्यर्थियों ने घंटों इंतजार किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि महिलाओं को 45 प्रतिशत पर क्वालिफाइ करने की बात कही गयी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। महिला अभ्यर्थियों ने सरकार से न्याय की मांग की।