पटना मे अब नया हाईटेक तारामंडल तैयार, सीएम नितीश आज करेंगे उद्घाटन

Patna Desk

पटना: पटना मे तारामंडल को अब नया हाईटेक रूप दिया गया है। तारामंडल के रेनोवेशन का काम पूरा हो गया है।आज तारामंडल का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। अब नई टेक्नोलॉजी से लैश तारामंडल तैयार हो चुका है अब आप इस तारामंडल में पूरी ब्रह्मांड की सैर कर सकेंगे।  तारामंडल के पहले फ्लोर पर स्पेस और एस्ट्रोनॉमी गैलरी बहुत ही खूबसूरत और खास है। 26 प्रदशों के जरिए यहां दर्शकों को तारों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा।

इसमें ऐसी परत लगाई गई है जिस पर वीआर पोड लगाकर आप अगर चलते हैं तो आपको चांद और मंगल पर चलने जैसा एहसास होगा।यह एहसास काफी खास होगा। यह गैलरी 600 वर्ग फुट एरिया में आई गई है और सिर्फ इस गैलरी को तैयार करने में 2 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए गए हैं। ऑडिटोरियम में प्रोजेक्टर सिस्टम के साथ डेढ़ सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था है।दर्शकों के लिए यहां पर 8 शो चलेंगे,चार 2डी और चार 3डी। इन शो की टिकट आप ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे।

 

Share This Article