पटना मे चुनाव प्रचार के लिए आज से 26 मई तक बीजेपी करेगी ड्रोन शो

Patna Desk

 

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बड़ी जानकारी दी।उन्होंने बताया की पटना मे चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ड्रोन शो करेगी।23 मई से 26 मई तक ड्रोन शो होगा।

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के किए गए कार्यों को ड्रॉन् शो के माध्यम से लोगों को दिखाया जएगा।1000 ड्रोन ड्रोन शो में अपनी ड्रोन शो के माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।पटना के लोगों को अलग तरह की तस्वीर दिखेगी।

उन्होने बताया की विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में रहेंगे। वही छपरा की घटना पर नितिन नवीन ने कहा 2005 की स्थिति से पहले के हालात लाना चाहते हैं।मगर एनडीए ऐसी चीजों को फिर दोबारा बिहार में नहीं होने देगा जो दबंगई से बूथ को लूटा जाता था 2005 से पहले।भोला यादव कैसे वह मतदान केंद्र पड़ गए थे किस अधिकार से। बूथ लूटने के मकसद से मतदान केंद्र पर गए थे रोहिणी आचार्य और भोला यादव।

मगर बिहार में ऐसे हालात फिर से दोबारा नहीं आएंगे। राजद उम्मीदवारों के लिए लालू और राबड़ी ने चुनाव प्रचार नहीं किया सिर्फ अपने परिवार के बेटियों के लिए यह काम किया है।AICC के महासचिव जयराम रमेश के बयान पर नितिन नवीन ने कहा कि 4 जून के बाद यह लोग प्रधानमंत्री का चेहरा तय करेंगे।

 

Share This Article