NewsPRLive-पटना मे BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज,पुलिस ने दौड़ाकर पीटा।

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना मे आज यानि की बुधवार को पुलिस ने BSSC के अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी चार्ज किया। ये अभ्यर्थी BSSC द्वारा ली गई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसे लेकर बुधवार को इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया।

आयोग ने भारी फजीहत के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर थी , लेकिन छात्रों की मांग है कि तीनों पाली की परीक्षा रद्द की जाए। छात्रों के इस पूर्व निर्धारित प्रदर्शन में कई अभ्यर्थियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि छात्र तय रूट से अलग हटकर डाक बंगला चौराहे की तरफ बढ़ने लगे और नारेबाजी करने लगे, जिसके कारण  पुलिस ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं।

Share This Article