NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां पटना यूनिवर्सिटी में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बता दें कि पुलिस ने असमाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापेमारी अभियान चलाया है। छात्रों के हर कमरे को खंगाला गया है। इसके साथ ही चार छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पुलिस ने बीएन कॉलेज हॉस्टल, मिंटो हॉस्टल, जैक्सन हॉस्टल, न्यूटन, इकबाल हॉस्टल, नदवी हॉस्टल के साथ ही रानी घाट स्थित सभी हॉस्टल शामिल हैं। बताया जा रहा कि जिन छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास PU से जुड़े किसी कॉलेज का कोई आई कार्ड नहीं था। अब इनसे पूछताछ की जा रही।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने ये छापेमारी इसलिए की थी क्योंकि उनको सूचना मिली थी कि हॉस्टल में अवैध रूप से छात्र ठहर रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की ताकि कोई असामाजिक हॉस्टल में न पनाह ले सके। सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने बताया कि 6 थाने की पुलिस की एक टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने हॉस्टलों में छापेमारी की। हालांकि कुछ भी गलत सामान कहीं से बरामद नहीं हुआ।