पटना यूनिवर्सिटी में आज सुबह हुए बमबाजी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है वही लॉ कॉलेज स्थित हथुआ हॉस्टल में पुलिस ने जब छापेमारी की तो चार युवक को हिरासत में लिया गया वही इस बमबाजी और मारपीट की घटना में मयंक नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। मयंक जहानाबाद का रहने वाला है। हालांकि इस मामले में टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि उसे उसके परिजन पीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराए हैं। वहीं इस पूरे मामले में चार छात्रों की गिरफ्तारी हुई है। जिन्हें पीरबहोर थाने की हाजत में रखा गया है। इसके अलावा पकड़े गए छात्रों के ऊपर एक डिलीवरी बॉय ने दोपहर में 11999 रुपए के पार्सल छिनतई का भी आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जैसे ही ये छात्र गिरफ्तार होकर पीरबहोर थाने पहुंचे वैसे ही डिलीवरी बॉय ने इनकी पहचान कर ली।
पीड़ित डिलीवरी बॉय आकाश दीप ने बताया कि 11999 रुपए का पार्सल देने साइंस कॉलेज गया था। जब न्यूटन हॉस्टल के पास पहुंचा तो पहले से 4-5 लड़के खड़े थे। जिसे डिलीवरी लेनी थी उसका कॉल वन साइडेड था। इधर से मैं कॉल करता था तो नहीं लगता था, उधर से कॉल केवल आ रहा था। जैसे मैं वहां हॉस्टल के पास पहुंचा तो वो लड़का बाउंड्री से आया और बोला की मेरा पार्सल है। अभी कुछ मैं समझता तब तक पार्सल लेकर फरार हो गए।
बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में गंभीरता से लगी हुई है। डिलीवरी बॉय के शिकायत के आधार पर भी जांच कर रही है।