पटना: राज्यस्तरीय पेंशन कार्यशाला में शामिल होंगे विभिन्न राज्य के लोग, 15 मई को होगा आयोजन, हिस्सा लेने के लिए लोगों का आना शुरू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में 15 मई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यशाला तथा व्यापक सदस्यता अभियान में भाग लेने के लिए लोगों का आना शुरू हो चुका है। बता दें कि यह अभियान एनएमओपीएस बिहार के तत्वावधान में रखा गया है। कई राज्यों के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे।

वहीं इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु होंगे। जो 15 मई को पटना आएंगे। इस क्रम में सत्येंद्र कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष, अटेवा, उत्तर प्रदेश तथा विजय प्रताप यादव, प्रदेश मंत्री, अटेवा, उत्तर प्रदेश पटना पहुंच चुके हैं तथा कुछ जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी पटना पहुंच चुके हैं। तथा शेष जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के देर रात तक पहुंचने की संभावना है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा बताया गया कि ये सभी लोग पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान मैं कल पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे तथा एनएमओपीएस बिहार की सदस्यता ग्रहण करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया की हमारा लक्ष्य बिहार राज्य में एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मी चाहे वे राज्य सरकार के हो अथवा केंद्र सरकार के, उन्हें अगले 2 माह के भीतर एनएमओपीएस बिहार का सदस्य बनाना है। इस लिए एनएमओपीएस टीम द्वारा बिहार राज्य के अंतर्गत कार्यरत सभी सेवा संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है. महासचिव शशिभूषण कुमार द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।

Share This Article