पटना सहित 20 जिलों में 15 को, आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना सहित राज्य के 20 जिलों में 15 अप्रैल को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया सहित 12 जिलों में 16 अप्रैल को भी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान धूल भरी आंधी चलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार, झारखंड, ओडिशा होते पश्चिम बंगाल तक फैला है। झारखंड में जहां कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है, वहीं बिहार और उत्तरप्रदेश में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। इस वजह से धूप और तपिश के बाद भी उमस का अहसास नहीं हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री होने का अनुमान है।

तेज हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत मिली है..

इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार से पटना सहित बिहार के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया था। लेकिन, बंगाल की खाड़ी आने वाली नमी और उत्तर-पश्चिम की तरफ से आने वाली तेज हवाओं की वजह से गर्म हवाओं से राहत मिली है।

बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से दिन का तापमान 48 घंटे से स्थिर बना हुआ है। जबकि, रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है।

Share This Article