पटना सिटी में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राजद ने किया धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

PR Desk
By PR Desk

मुकेश कुमार

पटना सिटी:बिहार मे कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन मरीजो कि संख्या बढती ही जा रही है। बात करें बिहार कि राजधानी पटना कि तो यहा मरीजो कि संख्या मे कोइ राहत देखने को नही मिल रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों मरीजो की लगातार हो रही मौत से पटना सिटी समेत पूरे राज्य में खौफ का माहौल है। जिसको लेकर राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

प्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राजद कार्यकर्ताओ ने पटना सिटी के मालसलामी इलाके में स्थित उत्सव हॉल में सोशल डिस्टेंस बना कर स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। साथ ही सरकार के की नीति और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के स्लोगन भरी तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बही इलाज की व्यवस्था में नाकाम हो रहे स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की। राजद नेताओ का कहना था कि राजधानी में इलाज के अभाव में कोरोना के मरीज आत्म हत्या कर रहे ,बही आपराधिक बारदात भी लगातार हो रही है। सरकार बिहार में राक्षस राज्य की स्थिति ला दी है । ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि आने वाली सरकार लोगो की सुरक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा दे सके।

Share This Article