पटना से जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्टील बैरिकेडिंग से टकराई, उछल कर पानी के गड्ढे में गिरी, 3 लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के खगड़िया से है जहां एनएच-31 पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक काफी तेज रफ्तार में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ रही थी। जो कि अनियंत्रित होकर हाइवे पर लगी स्टील बैरिकेडिंग से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार उछल कर पानी से भरे गढ़्ढे में गिर गई। घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के पेट्रोल पंप के पास की है।

वहीं हादसे की सूना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। करीब 10 घंटे बाद शवों की पहचान हो सकी है। मृतकों में दो पूर्णिया के व एक जहानाबाद के रहने वाले हैं। वहीं मृतकों में पूर्णिया जिले के मारंगा थाना क्षेत्र के लालगंज किसन टोला निवासी 42 वर्षीय ओंकार भानू व मारंगा के ही नेबालाल चौक निवासी विनोद कुमार साह हैं।

तीसरा मृतक जहानाबाद के ललनपट्टी निवासी 27 वर्षीय कार ड्राइवर रंजीत कुमार है। बताया जा रहा है कि ओंकार भानू किशनगंज में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। वहीं विनोद कुमार साह किशनगंज में उद्योग विभाग में स्टेनो के रूप में कार्यरत थे। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

Share This Article