पटना से 54 फीट का विशाल कांवड़ लेकर अजगैबीनाथ धाम पहुंचा कांवरियों का जत्था, हर हर महादेव के गूंजे नारे, देश की शांति-सुख की मांगेंगे कामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के सातवें दिन बुधवार की सुबह 54 फीट के कांवड़ लेकर मारुफगंज पटना सीटी के शिवधारी कांवड़ संघ का कांवरिया जत्था पहुंचा। इस दौरान अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुए अपने 54 फीट के विशाल कांवड़ की पूजा पाठ करते हुए ढ़ोल बाजा गाजा के साथ नाचते झुमते हुए देवघर बाबा बैधनाथ के रवाना हुए।

इस दौरान पटना सिटी के कांवड़ संघ के अर्जुन कुमार एंव विनोद कुमार ने बताया कि कई वर्षों से 54 फीट का कांवड़ लेकर बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने जाते हैं। जिससे देश में सुख शांति रहते हमारा देश उन्नति की ओर आगे बढ़ सके। इसके लिये 800 लोगों के साथ 600 किलो का कांवड़ 54 फीट का बारी बारी लेकर देवघर नाचते झुमते हुये जाते हैं।

कांवरियां का जत्था मारुफगंज पटना सिटी से अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर नियम निष्ठा एवं पवित्र होकर बाबा बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये निकल पड़े हैं। इस दौरान शिवधारी कांवड संघ के सदस्य, विनोद बाबा,शिवम,मुकुल कुमार,कुणाल पासवान, सुरज शर्मा, सहित इत्यादि कांवडिया मौजुद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article