NEWSPR डेस्क। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की कल फिर भिड़त हो गई। इस बार पटना रेलवे स्टेशन प आरपीएफ के साथ उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा कि वह दिल्ली जेने के लिए पटना स्टेशन पहुंचे थे। वहीं उनकी गाड़ी को मुख्य पोर्टिको में जाने से जवान ने रोक लिया था। जिसके बाद क्या था तेज प्रताब भड़क गए।
नकी कहासुनी होने लगी। जिसके बाद एएसआइ अभय कुमार के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा कि कि तेज प्रताप की गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर नहीं लगा था। जिसके चलते आरपीएफ के जवानों ने गाड़ी को पोर्टिको में ले जाने से रोक दिया। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। तेज चिल्लाने लगे। इतने में उनके समर्थक भी एक दो कार के साथ वहां पहुंच गए।
इसी बीच भीड़ नियंत्रित कर रहे एएसआइ अभय कुमार भी वहां पहुंच गए और विधायक को अगली सीट पर बैठा देख उन्होंने माफी मांगते हुए उन्हें पोर्टिको में जाने दिया। हालांकि, आरपीएफ एएसआइ द्वारा जवानों के किए पर माफी मांगने के बाद मामला सलट गया। दोनों में से किसी तरफ से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। तेज प्रताप फिर आराम से अंदर गए और राजधानी से दिल्ली की ओर रवाना हो गए।