पटना स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पहलाद कुमार सहित कई गणमान्य लोग इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

वही इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पहलाद कुमार ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय की विधि प्राधिकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। साथ ही कहा कि ये बिहार ही नहीं पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि इस रूप में दे सकते हैं।

 

घर सहित कार्यालय साफ सफाई रख सके स्वच्छता से मनप्रसन्न रहता है। बीमारियां दूर रहती है। कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसलिए हमारा संदेश है स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब मिलजुल कर प्रतिदिन घर और कार्यस्थल को स्वच्छ रखें। साथ ही अपील की है कि न सिर्फ अपने घर को ही नहीं घर के आसपास साफ सफाई रखें सब मिलजुल कर सफाई का कार्य करें।

Share This Article