पटना: CTET-BTET अभ्यर्थियों ने JDU कार्यालय के बाहर मचाया जमकर बवाल, जानिए किन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाद गुरुवार को CTET-BTET अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल मचाया है। छात्र अपने सातवें चरण के रिजल्ट को लेकर जदयू कार्यालय का घेराव कर रहे। सातवें चरण प्रारंभिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर जदयू प्रदेश कार्यालय में नौकरी की भिक्षा मांगने के लिए छात्र पहुंचे हैं।इसके साथ ही सभी अभ्यर्थी जमकर बवाल मचा रहे। उनका साफ कहना है कि यह लोकतंत्र नहीं। यह तानाशाह है। सरकार अपनी मनमानी कर रही।

छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग की तरफ से इन्हें अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिसके आक्रोश में यह तमाम अभ्यर्थी आज जदयू दफ्तर पहुंचे और दफ्तर का घेराव करके शिक्षा मंत्री से आश्वासन और नोटिफिकेशन की मांग कर रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते हैं कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो लगभग 100000 लोगों की संख्या इन अभ्यर्थियों ने बताया है कि उन्होंने आवेदन किया था। बता दें कि एक प्रोटोकॉल के तहत जदयू कार्यालय में किसी भी धरना प्रदर्शन और हंगामा को लेकर रोक है। फिर भी अभ्यर्थी यहां पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हम लोगों को बरगला रही है।

सातवें चरण का जब तक रिजल्ट नहीं आयाहै। सरकार हमारी मांगों को अनसुनी कर रही। छात्रों ने चेतावनी देते हए कहा कि अभी हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी जल्द से जल्द सातवां चरण प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करे नहीं तो आंदोलन करेंगे।

Share This Article