पटना DM को मिला कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार, कमिश्नर समेत 6 IAS ट्रेनिंग में जाएंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार कैडर के 6 IAS अफसर ट्रेनिंग मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग करने जाएंगे। ट्रेनिंग करने वालों में पटना के कमिश्नर व भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि भी शामिल हैं। ]

कुमार रवि के अलावे ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी., भागलपुर के कमिश्नर दया निधान पांडेय, छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार और कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद शामिल हैं। पटना के कमिश्नर कुमार रवि के ट्रेनिंग में जाने के दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

वहीं बाला मुरुगन डी. की अनुपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वही दया निधान पांडे की अनुपस्थिति में भागलपुर के डीएम भागलपुर कमिश्नर के प्रभार में रहेंगे, जबकि मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार मुंगेर डीएम के पास होगा। बाकी तीन अफसरों के ट्रेनिंग में जाने की वजह से खाली जगह को आंतरिक व्यवस्था के तहत काम चलाया जाएगा।

Share This Article