पटवन के विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी, किसान की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। तभी तो अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम भी दिया जा रहा है। मामला चंडी थाना क्षेत्र इलाके के बेलधन्ना गांव की है। जहां मामूली से पानी पटवन के विवाद को लेकर बेलधन्ना गांव में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के संबंध में मृतक शेखावत यादव के भाई ने गांव के ही भज्जू गोप से खेत में पानी पटवन को लेकर विवाद हुआ था  तीन रोज पूर्व से शेखावत यादव के द्वारा अपना खेत का पानी का पटवन किया जा रहा था। रविवार की सुबह अचानक भज्जू गोप जबरन अपना खेत पटाना चाहा। जिसका जब शेखावत यादव ने विरोध किया तो भज्जू एवं उनके गुर्गों के द्वारा ताबड़तोड़ एक सौ राउंड गोलियां चलाई गई।

जिसमें 1 गोली शेखावत यादव को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 4 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त है क्योंकि करीब आधे घंटे तक बेलधन्ना गांव का पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। वहीं इस घटना में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article