पटाखों के बीच चली असली गो’ली, दो लोगों को उतारा मौ’ त के घाट

Patna Desk

NEWSPR DESK-एक ओर जहां सभी दीपावली पर्व मनाने में मशगूल थे वही इसी दीपावली के दौरान नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा पंचायत में रुपए लेनदेन के विवाद को लेकर हुए गोलीबारी में महिला समेत दो लोगों को गोली लग गई। जबकि मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

गौरतलब है कि नालंदा जिला के नूरसराय थाना अंतर्गत पपरनौसा गांव में पैसों की लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच हो रही लड़ाई में चली गोली में एक महिला समेत दो लोगो को गोली लग गयी। बताया जाता है कि पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टी के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी तभी बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी व लाक्षो देवी को अपराधियों ने गोली मार दी। जबकि इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है।

गोली लगने के बाद घायल कमलेश मांझी व घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां कमलेश मांझी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाला गांव का ही मुन्ना सिंह का पुत्र है। जो कि 5 की संख्या में मारपीट और गोलीबारी करने पपरनौसा गांव में पहुंचा था। वहीं इस घटना में घायल मिथिलेश मांझी ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा बैठाने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों के द्वारा गोलीबारी करना शुरू कर दिया।

जिसमें कुल 2 लोगों को गोली लगी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं से गोलीकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है एहतियातन नूरसराय थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

Share This Article