NEWSPR डेस्क। एक खबर बेगूसराय जिले से आ रही है। जहां भाई के प्रेम प्रसंग की सजा एक भाई को मौत के रूप में भुगतनी पड़ी है । इस घटना में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है । जिसका शव पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया है। युवक पिछले 18 तारीख से लापता था जो एक पपीते की फल का व्यवसाई था । घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौतम कुमार की हत्या गोली मारकर की गई है। बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 9 के रहने वाले स्वर्गीय उमेश सिंह के पुत्र गौतम कुमार का शव गढ़पुरा थानां क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया गया है । परिजनों ने शव की पहचान भी कर ली है।
हत्या के कारणों के संबंध में बताया जा रहा है कि गौतम कुमार का बड़ा भाई गांव के ही एक महिला को लेकर तकरीबन 20 दिन पहले भाग गया था जिसके बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गई थी । इसी सिलसिले में लगातार गौतम कुमार और उसके परिवार के लोगों पर पथराव और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था । इसी बीच 18 तारीख को गौतम कुमार भी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया । जिसका बाइक नावकोठी थाना क्षेत्र के महेश बारा के समीप रमौली गाछी में बरामद हुआ था। जिसके बाद यह आशंका जाहिर की जा रही थी कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है । इसी सिलसिले में गायब युवक की सलामती एवं खोजबीन की मांग को लेकर बीते मंगलवार को मोहनपुर के समीप ग्रामीणों ने एसएच 55 को जाम किया था, जिसके बाद आज उसका शव गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बागमती नदी से बरामद किया गया है ।
बताते चलें कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में गौतम के परिजनों ने कुल 12 लोगों को प्राथमिक नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है। सनसनीखेज हत्या के संबंध में हेड क्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि मृतक गौतम कुमार के भाई ने गांव के ही शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था इसी प्रतिशोध में गौतम कुमार की हत्या की गई है। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।आपको बताते चलें कि शव मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बन गया है और इलाके में दहशत कायम है।पुलिस सभी विन्दुओं पर गौर करते हुए चौकसी बढ़ा दी है।