पड़ोसी के घर के आगे खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को डांट कर भगाया, नानी ने किया विरोध तो दबंगों ने कर दी जमकर पिटाई, नानी गंभीर हालत में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुगंरे में बच्चे के घर के सामने खेलने के विवाद को लेकर दबंगों ने नानी नातिन की जमकर पिटाई कर दी। जिससे नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उनको गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजारपोखर निवासी सत्यनारायण दास के घर का है। उनके डेढ़ साल का नाती बगल के पड़ोसी राजू यादव के दरवाजे के पास खेल रहा था। जिसको लेकर पड़ोसी के द्वारा उस बालक को अपने दरवाजे पे खेलता देखा और बच्चे को वहां से भगा दिया। जिसके बाद इसका विरोध जब बच्चे की नानी ने किया तो राजू यादव और उसके परिवार के द्वारा पड़ोसी सत्यनारायण दास की पत्नी उर्मिला देवी और 10 वर्षीय नतनी नंदनी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गयाय़

मारपीट में वृद्ध उर्मिला देवी बेहोश हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article