NEWSPR डेस्क। पटना में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पोलियो को लेकर बातें कह। पड़ोसी देश में पोलियो का केस मिलने पर चिंता भी जताया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस का मौजूद होना भारत के लिए चिंता का विषय है। क्यांकि जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी रहता है, तो भारत में पोलियो वायरस के पुनः आने की संभावना बनी रहती है।
इस खतरे की संभवना को ध्यान में रखते हुए राज्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार 23 से 27 जनवरी तक पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारी कर रहा है। पांडेय ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण स्थानीय स्तर पर सुविधानुसार एक दिन अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है। सभी स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देश का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए इस अभियान का संचालन किया जायेगा। अभियान के दौरान शत-प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश की जायेगी।
अभियान के दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और खुराक पिलाने के बाद नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में इन्हें समाहित किया जायेगा। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौक-चौराहों आदि जगहों पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर वहां से गुजरने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर आच्छादित किया जायेगा। अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहें, इसके लिए निगरानी दल गठित कर शत-प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जायेगा।