पढ़ौती गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरागत रुप में शिव बारात, शिव पार्वती विवाह एवं दंगल का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरागत रुप में शिव बारात, शिव पार्वती विवाह एवं दंगल का आयोजन किया गया। ध्वज पताका और बाजे गाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सजे आबाल वृद्ध नर नारी नाचते गाते ऐतिहासिक पूरब पोखरे से शिव जी की बारात लेकर सुर्वरा नदी के तट पर स्थित प्राचीन मुंडकटेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे। जहाँ मुख्य यजमान पं. ज्ञानेन्द्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी तारा देवी द्वारा फूल माला मिठाई और ठंढ़ाई के साथ बारात का स्वागत किया गया। वाराणसी से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मंगल गीतों के बीच महादेव शिव एवं जगतजननी पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां अपने दल बल के साथ शिव विवाह में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बरामदा और चहारदीवारी के निर्माण हेतु हरसंभव सहयोग का वादा किया।

दंगल का हुआ आयोजन 

अपराह्न में प्राचीन अखाड़े पर नब्वे वर्ष से जारी दंगल का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन एन टी पी सी के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार मिश्र एवं रेडक्रॉस सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने किया। विशिष्ट अतिथि वाराणसी के अविनाश चंद्र मिश्र ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

दंगल में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मशहूर पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाए और खूब ईनाम बटोरे। दंगल के संचालन में सच्चिदानन्द दूबे, जितेन्द्र मिश्र, राजीव रंजन पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, नीतेश मिश्र, अभिषेक मिश्र, पैक्स अध्यक्ष रामबली साह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दंगल के रेफरी बैजनाथ पाण्डेय, इन्द्रासन पहलवान एवं सेनजीत सिंह थे।

Share This Article