NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद बंदेया थाना क्षेत्र के सुसना गांव में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। विवाहिता की हत्या के बाद इसकी सूचना जब मायके वालों को मिली तो पुलिस की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
औरंगाबाद सदर अस्पताल शव का पोस्टमार्टम कराने आए विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री वंदना कुमारी की शादी वर्ष 2015 में सोसना के भोला पासवान के पुत्र सुबोध कुमार से की थी लेकिन शादी के बाद उसके अवैध संबंध का पता चला। जिसका विरोध उनकी बेटी के द्वारा लगातार किया जा रहा।
बेटी के द्वारा विरोध किये जाने पर इसकी हमेशा पिटाई की जाती थी। अंत मे पति ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या गला घोंटकर कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट