पत्नी ने जिस थाना में दी दहेज प्रताड़ना की FIR, वहां तीन पुलिसकर्मी के साथ उसके बने अवैध संबंध, पति ने कैफे में रंगेहाथों पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। साल 2015 में एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधा। घरवालों ने अरैंज मैरिज कराई। जिसके चार साल बाद साल 2019 में पत्नी ने पति और ससुरालवालों पर दहेज समेत 7 केस दर्ज किया है। पति तीन साल से पति से अलग रह रही थी। जिसके तीन साल बाद अब पति ने पत्नी का भांडाफोड़ कर दिया। दरअसल पत्नी ने जिस थाना में दहेज का केस दर्ज कराया। उसी थाने के तीन पुलिसकर्मी के साथ उसके अवैध संबंध हैं।

बता दें कि स्कूल लेक्चरर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी को कॉन्स्टेबल के साथ कैफे में रंगे हाथ पकड़ा है। उसी दिन देर रात उसने SP से मुलाकात की और पूरी कहानी बतायी। लेक्चरर ने आरोप लगाया- पत्नी ने जिस थाने में दहेज की रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसी थाने के तीन कॉन्स्टेबल के साथ उसके अवैध संबंध हैं। इन सिपाहियों पर दबाव बनाकर वह मुझे लगातार परेशान कर रही है।

मामला राजस्थान के बाड़मेड़ का है। जानकारी के मुताबिक बालोतरा के रहने वाले पति जगतमाल (34) मूलजी की ढाणी में स्कूल लेक्चरर पद पर कार्यरत हैं। पत्नी बालोतरा शहर की रहने वाली है। पति ने सारी कहानी बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पति जगतपाल ने बताया कि संदीप के साथ पत्नी को कैफे में पकड़ा। इसके बाद पत्नी ने फोन करके बदमाशों से हमला कराने का प्रयास किया। लेक्चरर ने संदीप के साथ-साथ दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए बोला कि नंदू तथा दुर्गाराम नाम के कॉन्स्टेबल भी इस मामले में साथ हैं।

Share This Article