पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप, शव को कब्र से निकालकर पुलिस कर रही जांच, मां भी हिरासत में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोब पंचायत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी पत्नी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी और सच छुपाने के लिए उसने चुपके से अपने परिजनों के साथ उसके शव को कब्र में दफन करवा दिया। मृतक के परिजनों को जब इस वारदात की जानकारी लगी तो काफी खोजबीन के बाद उन्हें घटना की असलियत की जानकारी नहीं दी गई।

परिजनों ने कल्याणपुर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्र से बाहर निकला गया है और शक के आधार पर पत्नी सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज से तीन दिन पहले अपने ससुराल सिसवा सोब गांव आए इरशाद उर्फ बबलू की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई और ससुराल पक्ष के लोगों ने चुपके से उसके शव को ससुराल में ही दफना दिया।

जिसके बाद मृतक के पिता शेख मेराजुल ने कल्याणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मेरी बहू और उसके प्रेमी ने मेरे पुत्र की हत्या की है। उसके शव को दफना दिया है। जिसके बाद कल्याणपुर थाना ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का शव कब्र से बाहर निकला और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के ससुर के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उसकी पत्नी और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कब्र से शाह निकालने के समय वहां सैकड़ों ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसे कंट्रोल करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कब्र से शव को निकालने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी साजिदा खातून और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच में जुट गई है। मृतक इरशाद उर्फ बबलू को तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है। एक ओर जहां इन बच्चों के माथे पर से बाप का साया हट गया है। वहीं उसकी कलयुगी मां को पुलिस ने हिरासत में ले गया है। हत्या के बाद पूरे गांव सहित प्रखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article