पत्नी बच्चे के साथ एक महीने से है लापता, पुलिस अब तक केस में नाकाम, पति धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह पर अपहरण कर हत्या का लगा रहे इल्जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के किलाघाट के रहने वाले सत्यनारायण गोस्वामी की पत्नी पूजा गोस्वामी और उसके दो पुत्र यशराज और वंशराज बीते एक महीने यानी 20 दिसंबर 2021 से घर से लापता हैं। पति इसको लेकर थाने से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक गुहार लगा चुके लेकिन पत्नी और दोनों बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं पीड़ित पति अपनी गुहार पत्रकारों से लगा रहे और उसे विश्वास है कि पत्रकारों द्वारा विभिन्न चैनलों पर खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आएगा और उसकी पत्नी और दोनों बच्चे मिल जाएंगे। पीड़ित पति का कहना है कि उसे शक है कि उसकी पत्नी और बच्चे को फेरी करने वाले सलमान नामक युवक ने धमका कर उसका अपहरण कर लिया है और उसका धर्म परिवर्तन करा सकता है। पीड़ित का कहना है कि जब उसकी पत्नी अपने मायके नक्सलबाड़ी पानी टंकी बंगाल गई थी, वहीं पर फ़ेरी करने वाला युवक बगल के रूम में रहता था और पत्नी की गलत तस्वीर उसने खींच ली और उसके बाद लगातार उसे फोन पर परेशान करता था। जिसकी शिकायत पत्नी ने पति से भी की थी। लेकिन परिवार वालों के द्वारा इसे तवज्जो नहीं दिया गया।

वहीं इन लोगों का कहना है कि जिस दिन से महिला और दोनों बच्चे गायब हैं, उस दिन सलमान के नंबर से महिला के मोबाइल पर फोन आया था और उसके बाद वह घर से दोनों बच्चों को लेकर निकली थी और वापस नहीं आई। पति का साफ कहना है कि सलमान के साथ दस बारह लोगों का गिरोह है जो महिला और लड़कियों को धमका कर उनका धर्म परिवर्तन करा गलत कामों के लिए बेच देता है। पीड़ित का कहना है कि सलमान नामक युवक पर इस तरह के मामले बंगाल में भी दर्ज हैं।

वही पीड़ित का आरोप है कि सब जगह गुहार लगाने के बावजूद कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिता के साथ रह रहा छोटा बेटा मां और भाइयों से गुहार लगा रहा है कि मां और भाई जल्दी आ जाओ मुझे मन नहीं लगता उसे डर भी है कि कहीं कोई उसे भी ना ले जाए। वही लापता महिला के ससुर का कहना है कि महिला और बच्चों को धमका कर ले जाया गया है, और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया होगा या कहीं हत्या तो नहीं कर दी गई। इसको लेकर परिवार सशंकित है। परिवार का कहना है कि थाने में सलमान के खिलाफ इन लोगों ने पत्नी को गायब करने को लेकर मामला दर्ज करने को कहा था। लेकिन ततारपुर पुलिस ने ना तो सलमान नामक युवक का नाम एफआईआर में लिखा और ना ही धर्म परिवर्तन की आशंका को ही एफ आई आर में लिखा है। जबकि पीड़ित पति द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक डीआईजी को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी दी है, अब देखने वाली बात है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article