राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कैमूर जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों की अनदेखी किए जाने पर पत्रकार सहित जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश है। इस गंभीर मुद्दे पर रामगढ़ के पूर्व BJP विधायक अशोक सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन का आईना है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की उपेक्षा और अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जो परंपरा चली जा रही है उन दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करना काफी निंदनीय है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन निश्चित रूप से होना चाहिए। पत्रकारों के सुरक्षा और सम्मान के लिए सभी को सजग होना जरूरी है। पत्रकार समाज का दर्पण है। वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा गया है जो क्षम्य में नहीं है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।