News PR Live
आवाज जनता की

पत्रकार बनकर ठगी करने वाले दो युवक हुए गिरफ्तार, दोनों के पास से लुटे हुए 35 हजार रुपये भी हुए बरामद।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर रजौन थाना अंतर्गत गश्ती के दौरान दो तथाकथित पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों तथाकथित पत्रकारों को पूछताछ के लिए रजौन थाना की पुलिस ने थाने पर लाई वही उक्त युवक ने अपना नाम- आर्यन कुमार, पिता – अरुण कुमार सिंह, घर – सदानंदपुर बैसा, थाना- कहलगांव, जिला- भागलपुर बताया वही दूसरे युवक का नाम – नीतीश कुमार, पिता – रविंद्र शर्मा, घर- गरैया, थाना- परबत्ता, जिला- भागलपुर का बताया जा रहा है। साथ ही उन लोगों का कहना है कि हम लोग सिल्क टीवी में रिपोर्टर का काम करते हैं। गौरतलब हो कि सूचना के मुताबिक गस्ती टीम आ रही थी और दोनों तथाकथित पत्रकार पुलिस से डरा धमका कर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे गस्ती गाड़ी आते देख दोनों तथाकथित पत्रकार भागने लगे तभी गस्ती में जितने भी पुलिस बल थे सबों ने दोनों तथाकथित पत्रकार को दौड़ा कर पकड़ा और अपनी गिरफ्त में ले लिया जिस सिपाही को डराने की कोशिश कर रहा था वह सिपाही अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि पहले तथाकथित पत्रकारों ने कहा यह मवेशी ले जाना अवैध है और गलत गलत क्वेश्चन करने लगे साथ ही साथ जाति सूचक शब्द से गालियां भी देना शुरू कर दिया यह कहीं से सही नहीं है । जबकि मैंने बताया मैं अपना मवेशी बेचने के लिए जा रहा हूं जिससे कुछ पैसे आएंगे और मैं अपनी बेटी का शादी कर पाऊंगा लेकिन दोनों तथाकथित पत्रकार मेरी बातों को समझने को तैयार नहीं हुए और तरह-तरह के एंगल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसको लेकर पंकज दास और गौतम पासवान ने लिखित आवेदन दिया जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों तथाकथित पत्रकार को कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी दोनों पत्रकार सुर्खियों में रहे हैं आज जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उनके पास से ₹35000 भी नगद मिले हैं वही पंकज दास और गौतम पासवान का कहना था कि हमारे पास जितने पैसे हैं इन दोनों ने लूट लिए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.