NEWSPR डेस्क। खबर बेगूसराय से है। जहां बखरी थाना अंतर्गत परिहारा ओपी के सांखू गांव में पत्रकार सुभाष की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बुलडोजर चलाए जाने के दौरान खगड़िया जिले के गंगौर ओपी अंतर्गत रानी शकरपुरा गांव के आरोपित के घर से पुलिस को एक देसी कट्टा तथा चार कारतूस बरामद हुआ है।
बता दें कि 20 मई की रात अपराधियों ने परिहारा ओपी के सांंखू गांव निवासी अर्जुन महतो के एकलौते पुत्र पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय पत्रकार सुभाष गांव के अपने मित्र की शादी का भोज खाकर स्वजनों के साथ घर आ रहे थे। अपराघियों ने उनके घर के सामने ही गोली मारी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पत्रकार के साथ चल रहे चश्मदीदों की शिनाख्त के बाद मृतक के पिता ने गंगौर ओपी के रानी शकरपुरा निवासी सत्येंद्र महतो के पुत्र रौशन कुमार तथा प्रियांशु कुमार, परिहारा ओपी के सांखू गांव के बबलू राठौर उर्फ बाबुल तथा सत्यनारायण महतो के पुत्र नीतेश कुमार उर्फ लुटन महतो पर एक साजिश के तहत पुत्र की हत्या का आरोप लगाए थे। वहीं आज शनिवार की सुबह कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल खगड़िया जिला के गंगौर ओपी के रानी शकरपुरा गांव पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर बखरी डीएसपी चंदन कुमार, बखरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार, परिहारा ओपी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश महतो, गंगौर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।