पप्पू यादव ने महागठबंधन पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जो सोसाइटी को नहीं बता सकता है वह किसी को क्या बचा पाएगा।

Patna Desk

 

 

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव चिकसौरा थाना क्षेत्र इलाके के कोरामा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक कृष्णा यादव उर्फ पहलू यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक के आश्रितों को ₹25000 का आर्थिक मदद भी दिया।वही मीडिया से मुखातिब होते हुए जाप नेता पप्पू यादव ने महागठबंधन पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जो सोसाइटी को नहीं बता सकता है वह किसी को क्या बचा पाएगा।उन्होंने तेजस्वी यादव के ऊपर जुबानी हमला करते हुए कहा कि आप समाज को बचा नहीं सकते उसे न्याय दिला नहीं सकते हैं या तो आप चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाए या तो आप अपने पद से इस्तीफा दे दें। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अभिलम्ब इस घटना में जो भी पुलिसकर्मी शामिल है उनके ऊपर 302 का मुकदमा दायर हो,पूरी सीसीटीवी की जांच हो। अगर जरूरत पड़ी तो इस घटना को लेकर हम लोग हाईकोर्ट भी जाएगे। पप्पू यादव ने नालंदा को बताया मौत का कुआं बताया। कहा अगर सामाजिक न्याय की सरकार है तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री क्यों मूकदर्शक बने हुए है।

तेल्हाड़ा थाना के सिरिस्ता में कृष्ना यादव उर्फ पहलू यादव की मौत की घटना को लेकर हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का काम करेंगे और उससे घटना की एसआईटी की जांच की मांग करेंगे।

Share This Article