परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र के हॉल में कर लेना होगा प्रवेश।

Patna Desk

 

कैमूर, बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा लेना होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में पूर्वाहन 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा हॉल के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की प्रारंभिक जांच कर आश्वस्त हो लेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अवांछनीय सामग्री यथा चीट, पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि नहीं हो. केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जाए. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, सभी केंद्र अधीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article