औरंगाबादः जिले के कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबा चौक देव पर्यटन स्थल से गया हाईवे मुख्य मार्ग तक की हालत जर्जर हो गई है। हालात यह है कि गया मुख्यमार्ग से जोड़ने वाली सड़क हर रोज हिचकोले खाते हुए गुजरती है। इनमें नेताओं और अधिकारीओ के गाड़ियां भी शामिल हैं। फिर भी सड़क की मरम्मत प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है।
कुटुंबा प्रखंड के 1 किलोमीटर दूरी तेल्हारा गांव के देवी मंडप के पास रोड इतनी जर्जर हो चुकी है जिस पर आवागमन किसी खतरे से कम नहीं है। सड़क इतना संकरा है कि अगर आमने सामने से कोई गाड़ी गुजर जाए तो जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि थाना स्कूल प्रखंड कार्यालय भी इसी सड़क से गुजरती है कुटुंबा प्रखंड कार्यालय भी इसी सड़क से जाते है। कुटुंबा जाने तक जाने के लिए एक ही मात्र सड़क है जहां प्रखंड के अन्य दिशा से प्रति दिन हजारों गाड़ी आना जाना लगा रहता है।
स्थानिय लोगों में है नाराजगी
सड़क की इस दुर्दशा प्रति लोगों में घोर असंतोष और आक्रोश है ग्रामीण की आवाज आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी जर्जर सड़क के संबंध में युवा समाज समाजसेवी प्रकाश कुमार मेहता ने कहा कि प्रखंड का इतना महत्वपूर्ण सड़क की जर्जर स्थिति किसी से छिपी नहीं है प्रशासन की लापरवाही का शिकार सड़क मुख्य पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा ट्रक ओवरलोड होकर थाना के नजदीक से गुजरती है लेकिन प्रशासन को आज तक ध्यान ना हुआ सांसद विधायक सहित प्रशासन भी उदासीन बने हुए हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो जाप के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी ग्रामीणों में आक्रोश जताने वाले अमरजीत कुमार ,युगल पासवान ,मनोज पाल ,उत्तम ठाकुर, अर्जुन पासवान ,अरविंद पासवान, श्रीकांत पासवान ,सुनील पासवान, चितरंजन कुमार सिंह, कमलेश मेहता, जीतन राम ,मृत्युंजय मेहता और अन्य लोग शामिला थे