पर्यावरण मंत्री ने किया वाइल्ड लाइफ सफारी और नेचर सफारी का भ्रमण, मुख्यमंत्री की जमकर की तारीफ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पर्यावरण मंत्री बनने के बाद बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पहली बार राजगीर के वाइल्ड लाइफ सफारी और नेचर सफारी पहुंचे। जहां उन्होंने वाइल्ड लाइफ और नेचर सफारी का अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव काफी प्रफुल्लित दिखे।

इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब मेरी ही मौजूदगी में इस नेचर सफारी और वाइल्ड लाइफ सफारी की नींव रखी गई थी। जब मैं आज वन एवं पर्यावरण मंत्री हूं। तो आज मुझे इस वाइल्डलाइफ और नेचर सफारी देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

भ्रमण के बाद तेज प्रताप ने कहा कि वाइल्ड लाइफ सफारी और नेचर सफारी में अभी भी कुछ कमियां हैं। जिसके बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराने का काम करेंगे और इसे जल्दी दूर किया जाएगा। नीतीश कुमार द्वारा लालकिला पर झंडा फहराने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग महागठबंधन में शामिल हैं।

निश्चित तौर पर हमारे चाचा आने वाले समय में लालकिला के पर झंडा फहराने का काम करेंगे और उन्हें मुकाम तक पहुंचाने में इस भतीजे का अहम योगदान होगा। हमारा दायित्व बनता है कि चाचा को उस मुकाम तक पहुंचाने का काम करें।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article