पलंबर मिस्त्री की तीन मंजिल से नीचे गिरना से मौके पर ही हुई मौत, रस्सी के सहारे लटक कर कर रहा था काम, नहीं लगाया था कोई सुरक्षा बेल्ट।

Patna Desk

 

 

कहते हैं न “सुरक्षा हटी और दुर्घटना घटी” ऐसा ही मामला भागलपुर से सामने आ रहा है जहां बिना कोई सुरक्षा बेल्ट लगाए 40 फीट ऊपर एक रस्सी से लटककर मजदूर काम कर रहा है और उसके हाथ से रस्सी छूट जाती है और वह जमीन पर धड़ाम से गिरता है और वहीं पर उस मजदूर की मौत हो जाती है अब सवाल यह उठता है कि यह तो अपने परिवार के लिए कमाने आया था लेकिन यह क्या हो गया? शायद सुरक्षा रहती तो ऐसी घटना नहीं घटित होती।भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के कृष्णम अपार्टमेंट में काम कर रहे पलंबर मिस्त्री रोशन कुमार की तीसरी मंजिल से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपार्टमेंट के गार्ड और अपार्टमेंट के सेक्रेटरी के द्वारा पलंबर को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पलंबर सजौर थाना क्षेत्र के किशनपुर अमखोरिया का रहने वाला था और अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर रस्सी के सहारे पलमबरिंग का काम कर रहा था। वही अचानक हाथ से रस्सी छूट जाने के कारण पलंबर नीचे जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वही परिजन अब सवाल खड़े कर रहे हैं कि अपार्टमेंट में सुरक्षा मानकों का प्रयोग नहीं किया गया था और जो काम कराया जा रहा था वहां पर मजदूर की सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण घटना हुई है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article